#Meewat #Crime #Accident #FourGirlsDied <br />Meewat में बड़ा हादसा हो गया है। यहां Soil ढहने से Four Girls की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा तावडू के कांगरका गांव में हुआ है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। ये हादसा तब हुआ जब लड़कियां मिट्टी लेने के लिए गई थीं। दरअसल, सोमवार शाम को 4 लड़कियां एक साथ गांव में ही पंचायती जगह से मिट्टी लेने के लिए गई हुईं थीं।<br />